चाय के साथ टोस्ट खाना ज्यादातर लोगो को पसंद होता है। लेकिन अभी एक शख्स का वीडियो देखकर शायद आप टोस्ट खाना छोड़ देंगे।
एक व्यक्ति की ऐसी गन्दी हरकत का वीडियो देखकर शायद आपको गुस्सा भी आएगा और आप टोस्ट खाना छोड़ भी देंगे। टोस्ट सुबह चाय के साथ खाना अक्सर लोगो की आदत में होता है। अगर नास्ते में टोस्ट मिल जाए तो खाना लेट भी मिले तो कोई बात नहीं लेकिन अभी वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आप टोस्ट खाने में सोचेंगे।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोस्ट तैयार हो जाने के बाद कारखाने में बैठे कुछ कारीगर टोस्ट के ऊपर पैर रखे होते हैं। इतना ही नहीं, पैकिंग करते वक्त उनमें से एक ने टोस्ट को अपने जीभ पर लगाया। थूक को लगाने के बाद शख्स टोस्ट को पैकेट के अंदर डाल देता है। वीडियो में काम करने वाले कारीगर की ऐसी गन्दी हरकत देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे। शख्स जानबूझकर कैमरे में देखकर टोस्ट पर थूक लगाता और जमीन पर रखे हुए टोस्ट पर पैर रखा होता है। इस शख्स की ऐसी हरकत पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर GiDDa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो अभी तक देखा। वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरीके से गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि इस शख्स को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तो किसी ने कहा कि आज से टोस्ट खाना बंद कर देना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अभी-अभी टोस्ट खाया हूं भाई…’ बता दें कि यह वीडियो कहां का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।