जब आप बाइक से सफर करते है तो हेलमेट जरूर लगाए यह आपकी सुरक्षा के लिए होता है। अभी विरल इस वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक शख्स हेलमेट पहने होने की वजह से मौत के मुँह मेसे बाहर आ जाता है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है।
अधिकतर लोग जब बाइक पर सफर करते है तो वह हेलमेट इस डर से लगाते है की चालान कट जाएगा। लेकिन असल में यहाँ हमारी सुरक्षा के लिए होता है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक पर हेलमेट पहनना आवश्यक है। राज्य सरकारें हेलमेट के बिना गाड़ी चालकों पर चालान भी काटती है।
लोगों के मन सिर्फ यह डर रहता है कि बिना हेलमेट के चालान कट जाएगा, जबकि यह डर बिल्कुल भी नहीं होता कि हेलमेट के बिना दुर्घटना में जान भी जा सकती है। एक सीसीटीवी फुटेज का यह वायरल होने वाला वीडियो जिसमे देखा जा रहा है की एक पति पत्नी और उसके बच्चा बाइक पर जा रहे है। सामने से एक आने वाले ट्रैक्टर को देखकर उसकी गाड़ी डगमगाती है और वह सड़क से गिर जाता है। ट्रैक्टर का पिछला पहिया उस आदमी के सिर पर चढ़ जाता है। हेलमेट की वजह से शख्स की जान बच जाती है, लेकिन अगर हेलमेट नहीं होता तो उसका सिर ट्रैक्टर के पहिये से कुचल जाता। कुछ ही सेकंड में आदमी खड़ा हो जाता है और फिर इधर-उधर देखने लगता है।
#Helmet saves life…
#ट्रैक्टर का पूरा #पहिया सर के उपर से होकर गुज़र गया लेकिन #बाइकचालक को कुछ नहीं हुआ ।👌 pic.twitter.com/TIG3wtgV6P
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 18, 2021
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है हेलमेट जिंदगियां बचाता है। ट्रैक्टर का पूरा पहिया सिर के ऊपर से होकर गुज़र गया लेकिन बाइक चालक को कुछ नहीं हुआ।