बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वली मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दोरान उनसे पूछे गये सवालो के बारे में खुलकर बताया है।
उन्होंने मीडिया से लेकर महिलाओं के वर्ग पर कई आरोप लगाए। जब उनसे इंटरव्यू के दोरान पूछा गया की, क्या इंडस्ट्री में पुरुषों ने उन्हें से-क्सुअली प्रपोज किया है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए बताया की “जिस इमेज को उन्होंने अपने लिए बनाया है, उसके कारण लोग उनसे दूर रहे। उन्होंने कहा कि हालंकि मैंने इसका बहुत ज्यादा सामना नहीं किया है, लेकिन आज फ़िल्मी दुनिया में कई महिलाओ को इसका सामना करना पड़ता है।
से-क्सुअली प्रपोज पर मल्लिका का खुलासा
उन्होंने इस तरह के प्रपोसल को लेकर खुलाशा किया है, की चाहे उन्होंने फिल्मों में कितने ही बोल्ड और किस सीन दिए हो, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने ‘नैतिकताओं और सिद्धांतों’ से समझौता नहीं किया। वह जेसी है वेसी ही रहती है किसी भी स्थति में उन्होंने अपने काम को लेकर समझोता नही किया। उन्होंने बताया की प्रपोजल करने से पहले मेरे ख्याल से वो लोग नर्वस से हो जाते थे। उन्होंने बताया कि लोगों की धारणा थी कि वह बोल्ड हैं।
उनसे जब पूछा गया की क्या आपने सक्रिय रूप से उन लोगों से ‘दूर’ रहने की कोशिश की है, जो गंदी नजर रखते थे, तब मल्लिका ने बताया की “मैंने हमेशा ऐसा किया है, क्योंकि यह सब तब होता है जब आप खुद को उसमें डालते हैं। मैं कभी बॉलीवुड पार्टियों में नहीं गई, और ना ही किसी फिल्म मेकर या डायरेक्टर से रात में होटल के कमरे में या रात में ऑफिस मिलने गयी।”
इस तरह की चीजो से दूर रखा
मल्लिका ने बताया की मेने हमेशा इस तरह की चीजों से दुरी बनाई है और इन्हें कभी अपने उपर नही आने दिया है। मैंने हमेशा यही सोचा कि जो मेरी किस्मत में होगा वह मुझे मिल जायेगा। एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए कुछ बड़े एक्टर्स पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई पॉपुलर स्टार्स के इशारे पर उनके कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस किया गया था।
हीरो कहते थे इं-टीमेंट होने के लिए
उन्होंने बताया की मुझे कई प्रोजेक्टस से बाहर इसलिए कर दिया जाता था, क्योकि हीरो कहते थे कि तुम मेरे साथ इं-टीमेंट क्यों नहीं हो सकते? आप इसे स्क्रीन पर कर सकते हैं मेरे साथ निजी तौर पर ऐसा करने में क्या दिक्कत है?
इस तरह की चीजे नही करने से मेने बहुत सारे प्रोजेक्ट खो दिए हैं। इस तरह से आप देख सकते है की हमारे यहा महिलाऔ से किस तरह डील की जाती हैं।