Malaika Arora हाई स्लिट गाउन में हुईं Oops Moment का शिकार, Video में सामने आई बड़ी भूल

Malaika Arora Oops Moment

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को तो आप सब जानते ही है, यह अपने गॉर्जियस लुक के कारण जानी जाती है आप भी जानते है की एक्ट्रेस और मॉडल अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है। मलाइका अपने जिम लुक से रेड कारपेट लुक तक अपनी बोल्ड अदाओं से हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती है। पर अक्सर खूबसूरत ड्रेस पहनने के बाद भी मलाइका को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ता है।

आज हम मलाइका के एक ऐसे ही Oops Moment के बारे में आपको बताने जा रहे है। यह बात साल 2020 की है जब मलाइका ने मिस दिवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर शिरकत की थी और वहां पर मलाइका को फ्लोर स्वीपिंग वन शोल्डर रफ्ल्ड गाउन में कई लेयर्स के साथ देखा गया था।

Malaika Arora Oops Moment

इस गाउन में पिले कलर के कई शेड्स थे और जो रफ्ल्ड से बनाया हुआ फ्लोरल था वह उस ड्रेस का हाई लाइट था। साथ ही मलाइका ने गोल्डन स्ट्रेपी हिल्स के साथ डायमंड हैंगिंग ईयरिंग्स पहने है। मलाइका ने जैसे ही कैमरा के सामने पोज देने के लिए रेड कार्पेट पर कदम रखा वैसे ही वह अपने रिस्क थाई-हाई-स्लिट गाउन में एक Oops Moment का शिकार हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Click N likes (@clicknlikes)

उनकी यह वन शोल्डर ड्रेस ऊपर से काफी लूज़ थी, पर मलाइका ने इस स्थिति को बड़े अच्छे से संभाला और अपनी ड्रेस ठीक कर फिर से कैमरा के सामने पोज देने लगी। अक्सर मलाइका सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है हाल ही में एक्ट्रेस ट्रोलर्स का शिकार हुई थी जब वह अपने योग सेशन में जाने के लिए पोज दे रही थी जिस तरह वह चल रही थी वह देख लोगो ने उनका खूब मजाक बनाया और कमेंट में मलाइका की चाल को डोनाल्ड डक से कमपेयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top