बेटे अरहान के साथ रेड ब्रा पहनकर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं मलाइका अरोड़ा, वायरल हुई तस्वीरें

Malaika Arora Morning Walk in Red Bra

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora) फिल्मों में काफी फेमस एक्टर्स है, फिल्मों से दूर होने के बाद भी सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा खान का नाम आज भी सुर्खियों में हे। मलाइका के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया परकाबिलेतारीफ है, मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर काफी अपडेट रहती है, उननेअपने पार्टी लुक और जिम लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है,

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे मलाइका अपने बेटे अहरान के साथ मॉर्निंग वॉक करते नजर आई है। अपने बेटे के विदेश जाने से पहले मॉर्निंग वॉक करते हुए देखा। अपने बेटे के साथ मलाइका की काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई।मलाइका अपने फिटनेस को लेकर काफी फिक्रि है, वह मीडिया पर लाइमलाइट बने रहने का कभी मोका नही छोड़ती हैं,वह विडियोमें काफी ग्लैमरस और हॉट नजर आ रही है।

Malaika Arora Morning Walk

उन्होंने हर बार की तरह स्पोर्ट्सवियर चुना, इस बार मलाइका ने ऑरेंज कलर का ड्रेस चुना, उनने गहरे ऑरेंज कलर का स्पोर्ट्स टॉप आउटफिट पहना हुआ था। उसे हल्के शेड के फिटिंग्स शॉर्ट के साथ मैच किया हुआ था, वही टॉप के साथ मैचिंग जैकेट भी पहनी हुई थी। साथ ही पैरो में चप्पल और उनके बाल बेंड से बंधे थे। इस आउटफिट के साथ मलाइका का लुक काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रहा था। 47 साल की उम्र में मलाइका बाकी यंग एक्ट्रेरेस से कम नहीं लग रही है। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

Malaika Arora in Red Bra

वही उनके बेटे अहरान की बात कर तो, स्टार किड्सने सूती टी शर्ट और धारीदार पजामा पहना हुआ है। दोनों फिटनेसगोल के साथ – साथ स्टाइल गोल भी देते नजर आए। आपको बता दे की अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हे,और दोनों साथ में काफी खुश भी है। दोनों की फैमिली ने भी उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी। दोनों की शादी की खबरे अकसर चर्चा में बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top