मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमे बेली डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों टर्की में अपनी छुट्टी इंजॉय कर रही हैं।
मलाइका अरोड़ा इन दिनों टर्की में अपनी छुट्टी इंजॉय कर रही हैं, टर्की के एक रेस्टोरेंट में बेली डांस करती हुईं नजर आ रही हैं, तो कभी टर्की की सड़को पर बिंदास घूमती हुई नजर आ रही हैं। टर्की की हर खूबसूरत जगह का लाभ उठा रही हैं, जो वीडियो शेयर किया है। उसमे बहुत खुश नज़र आ रही हैं।
लगता है मलाइका टर्की जाकर और भी बोल्ड हो गई हैं और इस बात का सबूत है ये वीडियो जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इस वीडियो में मलाइका काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं और उनके इस अंदाज पर फैंस किस कदर फिदा हैं ये तो हमें बताने की जरूरत नहीं. लेटेस्ट वीडियो में भी मलाइका बैकलेस ड्रेस में दिख रही हैं और वो एक रेस्टोरेंट में बेली डांस स्टेप करती भी दिख रही हैं. इस वीडियो से साफ है कि मलाइका अपने वेकेशन को खूब इन्जॉय कर रही हैं।
मलाइका जहां बेफिक्र होकर छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं तो वहीं उनसे मीलों दूर अर्जुन कपूर को अपने प्यार मलाइका की याद सता रही है और उनकी याद में अर्जुन मोमज खाकर काम चला रहे हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने मोमज खाते हुए तस्वीर शेयर की थी जिस पर लोगो ने मजेदार कमेंट किए।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा – मलाइका जी से चटनी बनवाकर खाइएगा। इसके जवाब में अर्जुन कपूर ने भी रिप्लाई किया उन्होंने लिखा – प्लीज उनसे कहिए कि घर आने के बाद वो मेरे लिए चटनी बना दें फिलहाल वो अपनी ट्रिप के मजे ले रही हैं और फोटो शेयर करने में बिजी हैं. इससे साफ है कि अर्जुन को मलाइका की खूब याद सता रही है और वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द मलाइका उनके पास आ जाए.