आप जानते ही है आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स (Instagram Reels) बनाने का ट्रेंड चल रहा है और इसी दौरान रोज कई सारे रील्स वायरल होते है। इंस्टाग्राम पर हर कोई नयी चीज ट्रेंड में आजाती है। इसी के चलते एक लड़की का रील्स इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इस लड़की ने ‘मैं इतनी सुंदर हूं क्या करूं’ गाने पर रील्स बनाई है और इस दौरान लोग लड़की के मजे ले रहे है।
आप देख सकते है की रील्स के माध्यम से लड़की कह रही है में इतनी सूंदर हूँ में क्या करू तभी सामने से आवाज आती है की “अपना आधार कार्ड दिखा” जिसके बाद लड़की का मुँह बन जाता है और उसका चेहरा उत्तर जाता है। लड़की का यह सुनकर वह वही रुक जाती है और फिर आगे रील्स नहीं बनाती है।
View this post on Instagram
आप जानते ही है की लोगो की यह धारणा होती है की आधार कार्ड में फोटोज अच्छे नहीं आते और आधार कार्ड के फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मिम्स भी आते है। कई लोग मजाक बनाने के लिए आधार कार्ड का फोटो दिखाने की बात करते है। यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यार ये आधार कार्ड मत मांगा करो, दर्द होता है’। इस वीडियो पर लोगो ने मजेदार कमैंट्स भी किये है।