इस भेड़ की कीमत है 1.5 करोड़ रूपये, “मोदी” नाम पड़ गया, जानिये इसकी खुबिया

आप किसी भेड़ की ज्यादा से ज्यादा कितनी कीमत लगा सकते है? आपसे हम यह सवाल इसीलिए पुच रहे है क्योकि आज की जो खबर हम आपको बताने जा रहे उसे आपके होश उड़ जाएगे| तो हम बात कर रहे है अपने अनोखे रूप और अच्छी गुणवत्ता वाले मांस के लिए प्रसिद्ध ‘मेडगयाल’ नस्ल की भेड़ (Madgyal sheep) के बारे में| महाराष्ट्र के सांगली जिले में इस भेड़ को खरीदने के लिए 70 लाख की बोली लगा दी, लेकिन उस भेड़ के मालिक ने उसे बेचने से मना करदिया और उसकी कीमत अब 1.5 करोड़ रूपये रख दी है |

मुख्य पॉइंट 

  • मेडगयाल नस्ल की भेड़ ‘सरजा’ को लोग 70 लाख रुपए में खरीदने के लिए तैयार है लेकिन मालिक ने बेचने से किया मना
  • सरजा का की तुलना लोग मोदी से करने लगे और नाम “मोदी” पद गया
  • मेडगयाल नस्ल की भेड़ के बच्चे 5 से 10 लाख तक बिकते है
  • बाबु मेटकरी ने इसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई

 मेडगयाल नस्ल के ये भेड़ महाराष्ट्र के सांगली के जाट तहसील में पाई जाती हैं और इनकी मांग भेड़ प्रजनकों (ब्रीडर) में ज्यादा होती है| मेडगयाल नस्ल की भेड अन्य नस्लों की भेड़ से अलग होती है इनका आकर दूसरी भेड़ से बड़ा होता है, इनका मांस उची गुणवत्ता वाला होता है| अधिकारियो द्वारा बताया गया है की राज्य का पशुपालन विभाग भी मेडगयाल नस्ल को बढ़ाने के अथक प्रयास कर रहा है | इसका नाम गाव के ऊपर रखा गया है जो की जात तहसील में है|

यह भेड़ सांगली के अतपडी तहसील के भेड़पालक बाबू मेटकरी के पास 200 भेड़े है लेकिन एक दिन मेले में एक भेड़ की कीमत जब 70 लाख लगाई गयी तो व भी अचंभित हो गए लेकिन उन्होंने उस भेड़ को नही बेचा और उसकी कीमत 1.5 करोड़ लगाई | उन्होंने बताया की उस भेड़ का नाम सरजा है, लेकिन उसका नाम मोदी पड़ गया है क्योकि जिस भी मेले में उसे इ जाया गया उस मेले में उसने जलवा बिखेर दिया | बाबु मेटकरी ने उस भेड़ के बारे में ये भी कहा की वो उनके परिवार के लिए शुभ है|  इस नसल की भेड़ के बच्चे 5 से 10 लाख के बीच में बिकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top