सोशल मीडिया एक जैसी जगह है जहाँ पर हर कोई कुछ न कुछ शेयर करता रहता है, अगर दुखी है तब भी या फिर खुश है तो भी। लेकिन इन्ही सब में कुछ ऐसी वीडियो भी होती हैं जो आपके दिन को बना देती हैं। या फिर आपके उदास चेहरे पर हंसी ला देती हैं और ठीक वैसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक माँ और बेटे ने लाखों चेहरे पर स्माइल ला दी और लोग इस वीडियो को खूब पसन्द कर रहे है।
माँ – बेटे का रिश्ता सबसे अनोखा होता है। माँ अपने बच्चे की हर बात को समझती है। उसे कब क्या चाइये .माँ को सब पता होता है। इसी तरह का ही एक अनोखा वीडियो इंटरनेट पर लोगो को हंसा रहा है।
इस वीडियो में घर में एक बच्चा और माँ बैठे नज़र आ रहे है। रेड टी-शर्ट और डेनिम के नेकर में यह बच्चा ऐसे रिएक्शन दे रहा है जिसे देखकर लोगो की हंसी कंट्रोल नही हो रही। माँ, बच्चे की नेकर उतारने की कोशिश कर रही है लेकिन बच्चा मम्मी का हाथ हटा देता और मम्मी को हाथ दिखाकर डराने की कोशिश करता है। उसके बाद वह अपने कपडे साफ़ करने लग जाता है।
जैसे की उसकी मम्मी का हाथ गंदा हो। बाद मे वह अपनी माँ को मना करते हुए चुप रहने को कहता है। माँ – बेटे का यह वीडियो लोगो को खुब पसंद आ रहा है। जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक रील्स पर शेयर किया गया हैं। जिसे १ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं और लाखों लोगों ने शेयर किया हैं। बता दे की इस वीडियो को फेसबुक पर रामयकृष्ण पौराणकि के अकाउंट से शेयर किया गया हैं।