सोशल मीडिया पर कई वीडियो आते है लेकिन अभी वायरल यह वीडियो काफी अजीब है। एक चलती बाइक पर लड़का – लड़की का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है।
भोपाल के वीआईपी एरिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक लड़की बाइक के टंकी पर उलटे बैठी नज़र आ रही है। यह लड़की बाइक चलाने वाले लड़के को गले लगाए हुए है। चलती बाइक पर इनकी यह हरकत पीछे एक कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर ली। बाइक पर बैठी लड़की एक नज़र कार चालक को देखती भी है और फिर नीचे सर झुका लेती है।
Couple seen romancing on a moving bike in Bhopal#Bhopal #MadhyaPradesh #lovebirds #viproadbhopal #Romance #romanceinVIProad #mpnews #movingbikebhopal #bikeromance #romanceinbhopal #romanceonviproad #bhopalviproad #coupleromancing #couple #couplegoals #love pic.twitter.com/qx2xynkwhP
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 8, 2021
कार चालक ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने इस वीडियो के खिलाफ सख्त फैसला लेने का निर्णय लिया। भोपाल नार्थ एसपी विजय कुमार खत्री ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि वीआईपी रोड पर इस तरह खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले युवक युवती और वीडियो बनाने वाले को पुलिस तलाश रही है। अभी पुलिस वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है, फुटेज से बाइक नंबर ट्रेस कर युवक युवती का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पड़ताल जारी है।