सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बच्ची और उसकी मां का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची रील्स वीडियो शूट कर रही थी और तभी मां आकर उसे जोर से थप्पड़ मार देती हैं। इंस्टाग्राम के आने के बाद हर किसी के सिर पर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने और रील्स बनाने का भूत सवार रहता हैं ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर बच्ची और मां का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। जिसमें बच्ची रील्स वीडियो शूट कर रही थी और तभी मां आकर उसे जोर से थप्पड़ मार देती हैं।
हम सब जानते है कि अभी इस टाइम स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से बच्चे दिन-रात फोन पर ही लगे रहते हैं। कोई वीडियो बनाता है तो कोई देखता रहता है। ऐसे मे एक बच्ची का वायरल होता वीडियो जिसमें वह वीडियो बनाने की वजह से अपने मां के गुस्से का शिकार हो जाती है।
फोन काट दी मम्मी आ गई क्या
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो इंस्टाग्राम के रील्स ट्रेंड (Instagram Trending Reels) से बेहद अच्छे से परिचित होगें। इन रील्स वीडियो में भी कुछ-कुछ गाने अचानक से वायरल हो जाते हैं। आज-कल लोग अपने रील्स वीडियो (Reels Video) में ‘फोन काट दी मम्मी आ गई क्या’ गाने का जबरदस्त ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं।यह बच्ची भी इसी गाने पर वीडियो शूट कर रही थी लेकिन तभी इसकी मम्मी सच में वहां आ जाती हैं।
View this post on Instagram
बच्ची को फोन पर वीडियो बनाते हुए देखकर मम्मी को गुस्सा आ जाता है और वो उसके गाल पर एक थप्पड़ लगा देती हैं। बच्ची को अचानक से इस रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी और वो वीडियो में ही खूब तेज-तेज रोने लग जाती है। बच्ची के इस वायरल वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कमेंट में लोग लिख रहे हैं कि अब स्कूल खुल जाने चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई पर फोकस बढ़ा सके। वहीं, कुछ लोगों को बच्ची के आंसू पर काफी दया भी आ रही है।