आपने कई बार देखा होगा की बहुत सी महिलाये ऐसी होती है तो यौ-न संबंध बनाते वक्त अपने स्तनों को छूने नहीं देती इसकी वजह यह है की उन्हें लगता है की अगर आप उनके स्तन दबाएंगे तो उनका आकार बड़ा हो जायेगा। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताते है की सच क्या है।
हमारा समाज इस तरह का है की इसमें से-क्स को लेकर खुलकर चर्चा नहीं की जा सकती है और यही वजह है की से-क्स को लेकर कई अपवाहे तेज़ी से फैल जाती है। फिर इन बातो में कितनी सच्चाई है यह भी पता नहीं लग पाता है। एक मिथक यह है की महिलाओं के स्तन दबाने से बड़े हो जाते है तो आईये जाने इसमें कितनी सच्चाई है।
अगर आप भी मानते है की महिलाओं के स्तन को दबाने या चूसने से वो बड़े होते है तो आपको बता दे की एक शोध के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं है की स्तन दबाने से वह बड़े हो जाते है। ये है की जब एक महिला उत्तेजित होती है तो उसके ब्रेस्ट में रक्त का संचार बढ़ जाता है जिससे ब्रेस्ट बड़ी हो जाती है।
इसी के साथ अगर कोई महिला स्तनपान करवाती है तो ब्रेस्ट का साइज बढ़ जाता है। आपको बता दे की यह सिर्फ एक मिथिक है, किसी भी महिला के स्तन तब बढ़ते है जब उसके हार्मोन का विकास होता है। वैज्ञानिको का कहना है की महिलाओं के ब्रेस्ट में सूजन आ जाती है जिस वजह से वह बड़े दिखाई देते है। इसी के अलावा मासिक धर्म में महिला के स्तन बड़े दिखाई देते है।