कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड (Bollywood) के खूबसूरत चेहरे में से एक है। उनकी ब्यूटी कमाल की है। उनकी ब्यूटी के साथ उनकी लम्बी हाइट और उनका फिगर भी कबीले तारीफ है। कृति खुद को काफी मेंटेन करके रखती है। इसके लिए वह अपनी डाइट और वर्कआउट से कभी समझौता नहीं करती।
ऐसी फिट बला अगर स्टाइलिश लुक में नज़र आये तो लोगो का दीवाना होना तो आम बात है। हाल ही में कृति ने अपने लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमे वह अपने टोन्ड फिगर को जमकर प्लांट करती नज़र आ रही है।
यह ऑउटफिट उन्होंने किसी प्रमोशनल इवेंट के लिए पहना है जो की बिलकुल हटके और बहुत प्यारा लग रहा है। इन फोटोज में कृति ने ऑलिव ग्रीन कलर की ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इसकी लेंथ और फिटिंग अदाकारा के फिगर को कॉम्प्लिमेंट करती नजर आई।उनका यह ड्रेस उन्हें काफी अट्रैक्टिव लुक देता हुआ नज़र आ रहा है।
ड्रेस में क्लासिक स्टाइल ब्लेजर की तरह ही फ्रंट पर पैनल्स देखे जा सकते थे, जिन्हें वेस्ट पर क्रॉस करते हुए नीचे के पार्ट के साथ अटैच किया गया था। बॉटम्स पर इसे स्कर्ट लुक देते हुए बटन्स, पॉकेट और ए-सिमेट्रिकल हेमलाइन दी गई थी। कृति के फेस पर न्यूड-टोन मेकअप किया गया था।
उन्होंने ज्वेलरी एक्सेसरीज में लिंक्ड चेन नेकपीस, मल्टिपल रिंग्स, प्लेन हूप्स वेअर की थीं। उनके बाल साइड पार्ट करते हुए वेव में स्टाइल्ड थे। एक्ट्रेस ने अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स पहनी थीं, जो उनके लेग्स को और ज्यादा हाइलाइट करती नजर आईं। इन सबने मिलकर कृति के लुक को परफेक्ट फिनिश दिया था।