आप जानते है की शो बिग बॉस के बाद ऐसे कई सारे लोग है जो सुर्ख़ियों में चल रहे है। आज हम बिग बॉस 11 के एक ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में आपको बताने जा रहे है। दरअसल ये कंटेस्टेंट हिना खान है। हिना खान तो शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से ही फेमस थी, लेकिन जब वह शो बिग बॉस में आयी उसके बाद से और ज्यादा सुर्ख़ियों में छायी हुई है। शो बिग बॉस में हिना खान कभी झगड़ो की वजह से तो कभी अपनी टेकी ड्रेसों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती थी।
हिना ने हद तो तब कर दी जब उसने साउथ फिल्मो की एक्ट्रेस के मोटापे की हसी उड़ाई और इसी वजह से वह विवादों में फस गयी और इसको लेकर कई एक्ट्रेसों ने उन्हें करारा जवाब भी दिया। इसी के साथ एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो हिना खान को थप्पड़ लगाना चाहती है। आपको बता दे की यह एक्ट्रेस “शादी में जरूर आना” में राज कुमार राव की हीरोइन कीर्ति खरबंदा है।
इन्होने हिना की इस बात पर कहा की में भी साउथ की फिल्मो में काम कर चुकी हूँ और वेट घटाना या बढ़ाना हम फिल्मो की डिमांड पर करते है। इस बात का इतना ज्यादा इशू क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा की में हिना खान की इज्जत करती हूँ, मुझे पता है की वह टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है, लेकिन उनके इस बयान पर मुझे बहुत ही गुस्सा आया है।
आगे उन्होंने कहा की मुझे बता है की साउथ की ज्यादा एक्ट्रेस बबली लुक की है इसका मतलब ये नहीं की वह सब मोटी और भद्दी है। उन्होंने कहा की फिल्मो में रोल के हिसाब से लड़को को भी वेट बढ़ाना पड़ता है तो क्या आप इस बात का भी मजाक उड़ाएंगी। बात बात में कीर्ति को इतना ग़ुस्सा आया की उन्होंने कहा क्या मोटापा, मोटापा लगा रखा है अगर ज्यादा बोलेगी तो वही दो थप्पड़ खायेगी।
आपको बता दे की शो के दौरान हिना ने बातो बातो में कहा था की साउथ की फिल्मो में एक्ट्रेस को बलजिंग करने के लिए कहा जाता है। में साउथ की दो बड़ी फिल्मो को करने से मना कर चुकी हूँ, जिसकी वजह यह थी की फिल्म के मेकर्स चाहते थे की मैं वेट बढ़ाऊ। मेकर्स को चाहिए की साड़ी में एक्ट्रेस के पेट के पास फेट लटका हुआ दिखे।