छोटी बच्ची हो क्या टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह डायलॉग सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग मीन बना हुआ है। 29 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती दो रिलीज हुआ। लेकिन इससे पहले से हीरोपंती का डायलॉग “छोटी बच्ची हो क्या” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और लाखों-करोड़ों लोग इस पर तरह-तरह की वीडियो बना चुके।
किली पॉल और उनकी बहन नीमा को कौन नहीं जानता है। वह अपनी वीडियो और शानदार एक्टिंग से सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं, वह सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो अपनी बहन के साथ वायरल करते रहते हैं। तंजानिया के रहने वाले किलपॉक हिंदी मूवी सॉन्ग और हिंदी डायलॉग पर अपनी शानदार लिप्सिंग और एक्टिंग की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
वहीं इन दिनों टाइगर श्रॉफ का डायलॉग “छोटी बच्ची हो क्या” सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें बहुत से लोगों ने मिम्सबनाए हुए हैं, उसी परछोटी बच्ची हो क्या डायलॉग पर किलीपॉक और उनकी बहन नीमा ने बहुत ही शानदार वीडियो बनाया है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं, कि किलपॉक जमीन पर बैठे फोन पर बात कर रहे हैं और वही पर उनकी बहन झाड़ू लगा रही है।
View this post on Instagram
ऐसे में किलीपॉक उनकी बहन को जोर से चिल्ला कर कहती है छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग जबरदस्त अंदाज में बोलते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किलपॉक ने टाइगर श्रॉफ की बखूबी कॉपी करने का प्रयास किया है और उन्होंने वीडियो में कैप्शन के साथ यह डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या भी लिखा!