आखिरकार दर्शकों के सामने केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) की कहानी सामने आ गई है I हम सभी जानते हैं कि कुछ साल पहले केजीएफ फिल्म का पहला चेप्टर सामने आया था I जिसको लोगों ने काफी हद तक पसंद किया था I इसका दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया गया है I 2022 में केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है I इस को दर्शकों ने काफी पसंद किया है I यह मूवी काफी शानदार रही है और उसको लोगों ने बहुत ही पसंद भी किया है I
केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF 2) मूवी रिव्यु
केजीएफ चैप्टर फर्स्ट की अपार सफलता के बाद लोगों ने केजीएफ 2 का बेसब्री से इंतजार है I इसके बाद लोगों को यह फिल्म भी काफी बेहद पसंद आई है I इसमें लोगों का कहना है कि क्या केजीएफ 3 बनेगी, तो इसका जवाब हम आपको बता दे कि हां बिल्कुल KGF 3 मूवी भी बनेगी I फिल्म बनाने वालों ने फिल्म के अगले अध्याय का सूत्र फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखा दिया है I जिससे लग रहा है कि केजीएफ चैप्टर की तीसरी मूवी भी लोगों के सामने आएगी I
केजीएफ की जानदार पटकथा और शानदार संवाद
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के बारे में बता दे कि एक विशाल कैनवास के लिए बेहतर उकेरी गयी कहानी है I जिसे देखने के बाद दर्शक निराश नहीं हुए हैं I यह फिल्म सिनेमा में एंग्री यंग मैन की भूमिका को प्रदर्शित करती है I जिसमें की हीरो की भूमिका अहम किरदार में दिखाया गया है I जिसमें सिनेमा हॉल में प्रवेश करते ही दर्शकों की तालियों और सीटों से पूरा सिनेमा हॉल गूंज उठता है I इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का पूरा पैसा वसूल हुआ है I
केजीएफ (KGF 2) के पहले भाग से ज्यादा प्रभावी
हमने कई बार देखा है कि फिल्म की सफलता के बाद उसका सीक्वेल कहीं बार उतना प्रभावी नहीं होता है, जो कि दर्शकों को पसंद आ जाए लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 पहले वाले सीक्वल से भी काफी बेहतर है I जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाला है I यह निर्देशक प्रशांत नील ग्रेजर रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन के साथ इस फिल्म को लेकर आए हैं I इसमें फिल्में स्टाइल और सिंह के साथ बॉलीवुड के संजय दत्त उर्मिला करो दर्शकों के सामने दिखाया गया है I
केजीएफ मूवी 2 कहानी
फिल्म की कहानी, उसके पहले भाग की कहानी से शुरू होती हिया I जहां पर पहले भाग को खत्म किया था, फिल्म में रॉकी भाई जिसमें यश ने अपनी भूमिका निभाई है I पहली मूवी में गरुड़ा को मारकर केजीएफ का नया सुलतान बन गया है I उसे लोगों का बहुत ही प्यार मिलता है, उसी को सुल्तान मान लिया जाता है I उसी के प्यार के बलबूते पर आकर अपना खुदा मानने लगते हैं I इसमे मुख्य हीरो आंधी तूफान की तरह आगे बढ़ता जा रहा है, एक मंजिल पार करने के बाद लगातार दूसरी मंजिल की तरफ निकल पड़ता है और उसमे सफलता प्राप्त करता है I
इसमें अपनी मां से किया गया वादा उनके द्वारा पूरा किया जा रहा है, उसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाना है I उसकी राह आसान नहीं है, इस राह में उसके सामने कई मुश्किलें खड़ी हो जाती है I गरुड़ा की भूमिका उसका भाई अधीरा (संजय दत्त) जिसकी तलवार खून की प्यासी उसका सबसे बड़ा दुश्मन है I इस फिल्म में दिखाया गया है, यश को प्रधानमंत्री (रवीना टंडन) के विरुद्ध का सामना करना पड़ता है और उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ आता है I जिसमें श्रीनिधि प्यार की बाहर ले आती है उस पर भी उसकी जिम्मेदारी होती है और उसको भी फिल्म में काफी बेहतर अदाकारी के साथ दिखाया गया है I
दर्शकों को फिल्म में देखना है, कि क्या रॉकी अपने दुश्मनों को टक्कर दे पाएगा और क्या हुआ अपनी मां से किया हुआ वादा निभा पायेंगे अपने प्यार के साथ इंसाफ कर पाएंगे इन सवालों के जवाब को लेकर केजीएफ 2 फिल्म रिलीज हुई है I मगर हम आपको इतना जरूर बता दें कि फिल्म का क्लाइमेक्स यह बता रहा है, की केजीएफ चैप्टर की अगली मूवी भी आएगी I
अंतिम राय
निर्देशक द्वारा फिल्म में बेहतर तरीके से काम किया है, उन्होंने फिल्म में कई तरह के एक्शन सीन देखने को मिलते हैं I जहां पर बंदूकों के साथ साझा तोड़े चॉपर चाकू और आग को भरपूर इस्तेमाल किया गया है I जिसके एक्शन सीन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं I भाग में नायक के रोल को दुमदार बनाने के लिए काफी समय लगाया है I इंटरवल के बाद फिल्म का घटनाक्रम तेजी से आगे बढ़ता है उसके पहले या फिर मैं धीरे-धीरे शुरू होती है I आप भी इस फिल्म को सिनेमाघर में देख सकते है I