आज हम आपसे कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम (Kannada Actress Rachita Ram) के बारे में बात करने जा रहे है, इन्होने शादी से जुड़ा एक बयान दिया है जिससे यह विवादों में फस गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपनी नयी फिल्म लव यू रच्चू के प्रोमशन के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फर्स्ट नाईट को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था।
इस बयान के चलते कन्नड़ क्रांति दल के लोगो ने उनसे माफ़ी मांगने और उन्हें बैन करने की मांग की है। संघटन का कहना है की उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी और इसी के साथ उन्होंने कर्नाटक फिल्म चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स से भी एक्ट्रेस को बैन करने की मांग की है।
यहाँ तक की कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट तेजस्वी नागलिंगस्वामी ने रचिता की इस बयान पर प्रतिक्रिया भी दी है। उनका इस मामले में कहना है की रचिता राम का बयान संस्कृति के खिलाफ है इससे हमारे राज्य की छवि खराब हो रही है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे फिल्म के सेंसुअशल सिन के बारे में पूछा गया था।
View this post on Instagram
सवाल के बाद रचिता ने रिपोर्टर से पूछा की उन्होंने अपनी शादी की पहली रत क्या किया था और इसी सवाल से एक्ट्रेस विवादों में फस गयी। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म के कुछ बोल्ड सीन्स के बारे में भी बताया था। रचिता ने यह भी कहा की यहाँ बहुत से लोग है जो शादीशुदा है मेरा आपको शर्मिंदा करने का कोई मकसद नहीं है बस आपसे यु ही पूछ रही हूँ की शादी की पहली रात क्या होता है। कोई उनकी इस बात का जवाब दे इससे पहले ही उन्होंने जवाब दे दिया की रोमांस करेंगे न और यही फिल्म दिखाया गया है।