सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का वीडियो काफी देखा जा रहा है। जिसका वीडियो आपको भी पेट में गुदगुदी कर देगा। आज कल के बच्चे काफी टैलेंटेड पैदा हो रहे है। मोबाइल, टीवी और इंटरनेट का यूज़ करके नई – नई चीजे चुटकियो में सिख जाते है। ऐसे ही अभी एक बच्चे की वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रही है। जिसमे बच्चा बाबू राव के गेटअप में नज़र आ रहा है।
वीडियो में बच्चा फिल्म ‘हेरा फेरी’ में बाबू राव का किरदार निभा रहे परेश रावल के गेटअप में नज़र आ रहा है। बच्चे ने वाइट बनियान के नीचे वाइट पजामा और बड़ी सी काली फ्रेम वाला चश्मा पहना है। बच्चे से पूछा जाता है कहा तक पढे़ है आप ? इस पर बच्चा बिलकुल फिल्म के डायलॉग जैसे बोलता है ‘दोपहर तक ‘. बच्चे का यह जूनियर बाबू राव रूप लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
बच्चे की इस वीडियो को naksh1962016 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। बच्चे की इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।