दीदी ने पूछा ऐसा ‘अजीब’ सवाल, जीजा ने तुरंत साली को लगा लिया गले

Jija Sali Viral Video

जीजा साली का रिश्ता भी काफी अनोखा होता है। किसी भी शादी की दौरान भी एक जीजा की साली हमेशा ही हाईलाइट होती नज़र आती है। अभी भी ऐसा ही कुछ वीडियो देखने को मिल रहा। जिसके चलते जीजाजी अपनी साली को गले लगा लेते है।

शादी में काफी सारी रस्मे होती है। उसमे से जूता चुराई जैसी रस्म में भी साली जीजा की मस्ती खूब ही देखने को मिलती है। जहा साली जीजा के जुते चुरा कर मुँह मांगा नेक मांगती है और जीजाजी भी खुश होकर देते है ऐसा ही एक साली जीजू की मस्ती का वीडियो अभी भी देखने को मिल रहा है।

Jija Sali Viral Video

वीडियो में एक एक शख्स, उसकी पत्नी और साली दिखाई दे रही है। ऐसे में तीनो आपस में बात कर रहे है और पति अपनी पत्नी से पूछता है कि यार सुनो ना, अगर मैं मर गया तो क्या तुम दूसरी शादी कर लोगी? फिर पत्नी ने जवाब में कहा कि नहीं मैं अपनी बहन के साथ रह लूंगी। फिर पत्नी ने अपने पति पूछा कि यदि मैं मर गई तो तुम दूसरी शादी कर लोगे? फिर पति ने अजीबोगरीब अंदाज में जवाब दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Singh (@dudemanish)

उसने साली (Jija Sali) के पास जाकर कहा, ‘अरे पागल हो क्या? मैं क्यों करूंगा दूसरी शादी, मैं भी तुम्हारी बहन के साथ रह लूंगा.’ इसके बाद वह अपनी साली को गले लगा लेता है। वीडियो देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही। इतना ही नहीं, इस दौरान वहां मौजूद साली चुपचाप पूरे सीन को देखते रहती है, लेकिन कुछ नहीं बोलती।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मनीष सिंह नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top