जीजा को पकड़कर सालियां सुनाने लगीं ऐसी बात, दीदी आईं सामने तो कह डाला कुछ ऐसा की…

jija saali funny viral video

जीजा साली का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है। इन दोनों में मस्ती मजाक हर कही देखने को मिलती है। अधिकतर शादियों में सालिया ज्यादा हाईलाइट में रहती है। अभी ऐसा ही साली जीजा का एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

शादियों में हमने जीजा और साली के बीच होने वाले हंसी – मजाक को कई बार देखा है। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी में एक कमरे के बाहर जीजाजी खड़े हुए होते हैं, तभी वहां सालियां आकर घेर लेती हैं।

jija saali viral video

दूल्हा बनकर खड़े जीजाजी को अचानक सालियां घेर लेती हैं। उन्हें पकड़कर सालियां बॉलीवुड स्टाइल में समझाना शुरू कर देती हैं। सालियां बॉलीवुड का मशहूर सॉन्ग ‘वाह-वाह राम जी…’ में आने वाली लाइन ‘सुनो जीजाजी अब आपके लिए…’ गाने लगती हैं। इस दौरान वह अपनी दीदी को लेकर गाते हुए कई बातें सुना डालती हैं। गलियारे में खड़े जीजाजी के पीछे वाले कमरे से अचानक दुल्हन निकल कर आती हैं। वो भी मुस्कुराते हुए अपनी बहनों का साथ देती है।

दीदी जब जीजा के सामने आती हैं तो साथ में खड़ी साली कहती हैं, ‘सुनो जीजा जी अब आपके लिए, मेरी जीजी ने बड़े तप हैं किए…’ यह सुनकर दुल्हन मुस्कुराती रहती है।

जीजा – साली की इस मस्ती की वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को इंडियन वेडिंग्स एंड ब्राइड्स नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top