छोटे पर्दे की “फुलवा” यानी जन्नत जुबैर हाल ही में 20 साल की हुई हैं। जन्नत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इतनी कम उम्र में भी जन्नत की पॉपुलैरिटी मोनी रॉय और नोरा फ़तेह से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ जन्नत अपनी काफी तस्वीरें भी फेंस के साथ साँझा करती रहती है।
जन्नत का जन्म 29 अगस्त 2001 में हुआ और इन्होने करियर की शुरूआती दौर में “दिल मिल गए” सीरियल में मरीज के रोल में काम किया 2011 में उन्हें “फुलवा” सीरियल से पहचान मिली। “तू आशिकी” सीरियल में वह कलर्स पर पंक्ति शर्मा के रोल में नजर आई थीं। टीवी सिरिअल्स में काम करने के अलावा जन्नत मूवी में भी काम कर चुकी है। मूवी “हिचकी” में उन्हें देखा गया था।
सोशल मीडिया के टिक टोक पर भी जन्नत काफी एक्टिव थी और काफी फैंन फोलोविंग इस पर देखने को मिलती थी।इसके बेन होने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव देखा गया। सोशल मीडिया पर के इंस्टाग्राम पर जन्नत के 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि मौनी रॉय से भी ज्यादा हैं। मौनी रॉय के सोशल मीडिया पर 18.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स के मामले में नोरा फतेही भी जन्नत से पीछे है इंस्टाग्राम पर 31.4 मिलियन लोग नोरा को फॉलो करते है।
View this post on Instagram
जन्नत अपने भाई के साथ भी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। उन दोनों की जुगलबंदी फॉलोअर्स काफी पंसद करते हैं। उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं। वह मॉडलिंग भी करती हैं और उनके फोटोशूट्स काफी पसंद किए जाते हैं।