बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिट मिनी स्कर्ट और ब्लेजर में कमाल की लग रही जान्हवी कपूर, अटकी सबकी नजरें!

Janhvi kapoor in white bralette

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के फैशनसेंस भी किसी और एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं. वह भी आए दिन एक से बढ़कर एक लुक से लोगों को हैरान करती रहती हैं. चाहे जो भी मौका हो रेडकार्पेट, अवार्डफंक्शन, पार्टी, हॉली डे उनका लुक हमेशा लोगों को इंप्रेस करता रहता है,अदाकारा ने अपने स्टाइल को इस तरह से स्टैबलिश किया है कि उनके लुक को अब यंगगर्ल्स भी फॉलो कर रही है।

टॉप की लेस एंब्रॉइडरी ने खींचा ध्यान

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह वाइटकलर के बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिटमिनीस्कर्ट और ब्लेजर में नजर आ रही हैं। आपको बता दे, एक्ट्रेस इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लकजेरी के प्रमोशन्स में बिजी हैं और एक के बाद एक हॉट फोटो शूट्स शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस का लेटेस्टफोटोशूट चर्चा में बना हुआ है। जान्हवी कपूर का इतना हॉटफोटोशूट सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

हाईराइज मिनी स्कर्ट में जान्हवी कपूर

बॉलीवुडएक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरे शेयर की है, जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुडलकजेरी के प्रमोशन में, तस्वीर में जानवी कपूर बेहदही हॉट और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है, वायरल तस्वीर में वह वाइटकलर के बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिटमिनीस्कर्ट और ब्लेजर में नजर आ रही हैं।

बस्टियर स्टाइल टॉप में जान्हवी

हसीना ने जिस टॉप को पहना है, उस पर नेट और लेस एंब्रॉइडरी नजर आ रही है। वहीं बस्टियर पैटर्न के साथ इसे बॉडी हगिंग रखा गया है, जिसमें उनके साइडकर्व्स और फ्लैटटमी भी हाईलाइट होता दिख रहा है। वाइट कलर के टॉप से मैचिंग की थाई-हाई स्लिटस्कर्ट में एक्ट्रेस के स्मूदलेग्स दिख रहे है। जिसमें उनकी स्लिमबॉडी एकदम परफेक्ट लग रही है।

टॉप की लेस एंब्रॉइडरी ने खींचा ध्यान

अपने इस लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए जान्हवी ने कान में सिल्वर हूप ईयररिंग्स और गले में एक प्यारा सा लेयर्ड गोल्ड नेकलेस पहना हुआ है। इस ड्रेस को पहनकर जाह्नवी कपूर अपनी कातिलाना अदाओं का जादू फैंस पर चलाती नजर आ रही हैं। हसीना का ये लुक मोनोक्रोमैटिक होने के बावजूद बिल्कुल भी बोरिंग नहीं लग रहा था।

ऐसे ही कई लेटेस्ट फोटो जान्हवी कपूर अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर आए दिन शेयर करती रहती,और उनकेफैंस को इनकी फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top