ऐसा क्या हुआ की Janhvi Kapoor को कार में ही बदलना पड़ गए कपड़े – फोटो आए सामने

Janhvi Kapoor

आज हम आपसे इस आर्टिकल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बारे में बात करने जा रहे है। जाह्नवी की सामने आयी तस्वीरों में वह कार में कपड़े बदलती नजर आयी है। इन फोटोज को आप भी देख कर समझ सकते है की वो सुपर स्टाइलिश लुक से ट्रांसफॉर्म होती नजर आयी है।

janhvi Kapoor

आप भी देख सकते है किसी इवेंट के लिए जाह्नवी ने शार्ट ड्रेस कैर्री की है और इस बो शेप्ड बॉडीकॉन ड्रेस में वह बड़ी ही ग्लैमरस नजर आरही है। जाह्नवी ने अपनी इस शिमरी ड्रेस को शिमरी हाई हील्स के साथ पेअर किया है।

janhvi Kapoor Change cloths in car

इन फोटोज में आप देख सकते है जाह्नवी ने कई तरह के पोज भी दिए है। इसके अलावा एक फोटो में जाह्नवी प्लेन में बैठ कर पोज देती नजर आयी है। इस फोटो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन लिखा है, “आज एक रिलैक्स्ड दिन था”।

janhvi Kapoor Photo

फैंस जाह्नवी के इन फोटोज पर जमकर कमैंट्स कर रहे है और अब तक इस फोटो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। कुछ समय पहले जाह्नवी फिल्म रूही में नजर आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top