आज हम आपसे इस आर्टिकल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बारे में बात करने जा रहे है। जाह्नवी की सामने आयी तस्वीरों में वह कार में कपड़े बदलती नजर आयी है। इन फोटोज को आप भी देख कर समझ सकते है की वो सुपर स्टाइलिश लुक से ट्रांसफॉर्म होती नजर आयी है।
आप भी देख सकते है किसी इवेंट के लिए जाह्नवी ने शार्ट ड्रेस कैर्री की है और इस बो शेप्ड बॉडीकॉन ड्रेस में वह बड़ी ही ग्लैमरस नजर आरही है। जाह्नवी ने अपनी इस शिमरी ड्रेस को शिमरी हाई हील्स के साथ पेअर किया है।
इन फोटोज में आप देख सकते है जाह्नवी ने कई तरह के पोज भी दिए है। इसके अलावा एक फोटो में जाह्नवी प्लेन में बैठ कर पोज देती नजर आयी है। इस फोटो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन लिखा है, “आज एक रिलैक्स्ड दिन था”।
फैंस जाह्नवी के इन फोटोज पर जमकर कमैंट्स कर रहे है और अब तक इस फोटो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। कुछ समय पहले जाह्नवी फिल्म रूही में नजर आयी थी।