बॉलीवुड की टॉप लिस्टेड एक्ट्रेस मे से एक मानी जाने वाली जैकलीन फर्नांडीस 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका मे जन्मी हैं और इस साल 2021 में वे अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। Jacqueline की अब तक की लाइफ की जर्नी की बात करें तो साल 2006 में जैकलीन श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। एक्टैस बनने से पहले वह बतौर रिपोर्टर भी काम कर चुकी है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते है।
मुंबई में मॉडलिंग के लिए आयी जैकलीन ने मॉडलिंग के दौरान अलादीन फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें फिल्म मिल गयी।
जैकलीन कई सुपर हिट फिल्मे जैसे किक, रॉय, जुड़वां 2 में काम कर चुकी हैं। साल 2010 में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
जैकलीन बिना शादी के मां बनना चाहती है उनकी इस खबर से वह काफी चर्चा मे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मे बताया कि जब तक उन्हें कोई परफेक्ट इंसान न मिल जाए। वह शादी नहीं करेगी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने साफ किया था कि कोई उन्हें मां बनने से नहीं रोक सकता।
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से पहले सुष्मिता और सनी लियोन भी बच्चे गोद ले चुकी हैं।
जल्द ही जैकलीन उनकी आने वाली नयी फिल्मों भूत पुलिस, किक 2 में नजर आने वाली हैं।