बिन ब्याही माँ बनना चाहती है Jacqueline, जानिए पूरी कहानी

Jacqueline Wants baby

बॉलीवुड की टॉप लिस्टेड एक्ट्रेस मे से एक मानी जाने वाली जैकलीन फर्नांडीस 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका मे जन्मी हैं और इस साल 2021 में वे अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। Jacqueline की अब तक की लाइफ की जर्नी की बात करें तो साल 2006 में जैकलीन श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। एक्टैस बनने से पहले वह बतौर रिपोर्टर भी काम कर चुकी है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते है।

Jacqueline Fernandez

मुंबई में मॉडलिंग के लिए आयी जैकलीन ने मॉडलिंग के दौरान अलादीन फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें फिल्म मिल गयी।
जैकलीन कई सुपर हिट फिल्मे जैसे किक, रॉय, जुड़वां 2 में काम कर चुकी हैं। साल 2010 में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

Jacqueline Fernandez

जैकलीन बिना शादी के मां बनना चाहती है उनकी इस खबर से वह काफी चर्चा मे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मे बताया कि जब तक उन्हें कोई परफेक्ट इंसान न मिल जाए। वह शादी नहीं करेगी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने साफ किया था कि कोई उन्हें मां बनने से नहीं रोक सकता।
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से पहले सुष्मिता और सनी लियोन भी बच्चे गोद ले चुकी हैं।

Jacqueline Fernandez Photo

जल्द ही जैकलीन उनकी आने वाली नयी फिल्मों भूत पुलिस, किक 2 में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top