लोग अपने प्रोफेशन के लिए क्या कुछ नहीं करना चाहते। लेकिन कैसा लगे जब आपको पता चले की किसी औरत का प्रोफेशन मर्दो के साथ सोना है। सुनने में काफी अजीब लगता है। लेकिन यह सच है।
यूके की एक महिला जैकी सैमुअल ने पैसे की तंगी के कारण अनजान मर्दों के साथ सोने को अपना प्रोफेशन बनाया। वह ऐसे अनजान मर्दो के साथ सो कर इससे जो पैसा कमाती है। उससे अपने बच्चो की पढाई और बेटे का खर्च उठाती है। वह रोजाना इस तरह सोने के बदले करीब 14 हजार रुपये और प्रति घंटे करीब साढ़े 3 हजार रुपये लेती हैं।
रॉचेस्टर की रहने वाली जैकी सैमुअल का कहना है कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। वह एक हफ्ते में सैनिकों से लेकर पेंशनर तक, तकरीबन 30 पुरुषों के साथ इस तरह वक्त बिताती हैं। सैमुअल आगे बताती है की इस दौरान किसी भी तरह की अ-श्लील हरकत पर पाबंदी है। साथ ही, अंडरगारमेंट्स से ढके शरीर के हिस्से को छूने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग इस पेशे को बुरा मानते हैं।
वह बताती हैं कि उसके कुछ पुराने कस्टमर ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों की मौत हो चुकी है। कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार लड़की के साथ सोने का अनुभव लेना चाहते हैं। कुछ अपनी घरेलू परेशानियों से घिरे हैं।