आपको बता दे की आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू हो गया है और वह यूएई के 3 स्टेडियम्स में खेला जा रहा है। इसी के साथ यहां पर क्रिकेट के रोमांच के साथ ग्लेमर का जादू भी देखा जा रहा है, जी हाँ हम उनके बारे में बात कर रहे है जिन्होंने इस सीजन में अपनी खूबसूरती से काफी सुर्खियां बटोरी है।
आश्रिता शेट्टी – आश्रिता सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर मनीष पांडे की वाइफ है और यह आईपीएल 2021 के दौरान अपने पति को चीयर करते हुए नजर आयी है और इनकी यह स्माइल सबको दीवाना बना रही है। आपको बता दे की आश्रिता साउथ इंडिया फिल्मो में काफी मशहूर है।
नवनीता गौतम – हम आपको बताने जा रहे है की आरसीबी के गेंदबाज काइल जेमीसन डगआउट में बैठकर अपने ही कैंप की एक लड़की को देख कर मुस्कुराते हुए नजर आये है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आगयी और लोग उनका मजाक बना रहे। आपको बता दे की वायरल फोटो में दिख रही लड़की बेंगलोर टीम की मसाज थेरेपिस्ट है और उनका नाम नवनीता गौतम है जो कनाडा की है।
काव्या मारन – आपको बता दे की काव्या एसआरएच टीम को सपोर्ट करती दिखी है और वह सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी है और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी भी है। सनराइजर्स हैदराबाद इन्ही की टीम है और काव्या खुद सन म्यूजिक से जुडी है।
तमन्ना वाही – तमन्ना मौजूदा आईपीएल के सीजन के दोराम यूएई का ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए नजर आयी। आपको बता दे की वह पेशे से एक एंकर, इन्फ्लुएंसर और प्रेजेंटर है। इंस्टाग्राम पर इनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है, इनका जन्म अबू धाबी में हुआ था और ये वहीं रहती है।
साशा डिकॉक – साशा मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक की पत्नी है और अक्सर वह स्टेडियम में नजर आती है। कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह के साथ साशा की अच्छी दोस्ती है। साशा डिकॉक से शादी के पहले आईपीएल में चीयर लीडर थी।