Interview Question
सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब : चारपाई, यह सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल : कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब : नेडी मुर्गी
सवाल : आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब : जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है।
सवाल : कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब : डॉल्फिन
सवाल : ऐसी कौन सी वस्तु है जिसको आदमी फ्री में ले जाने पर भी यूज नहीं करता है?
जवाब : स्टेफ्री।
सवाल : यदि किसी कमरे में रखे फ्रीज के दरवाजे को खोल दिया जाए तो कमरे का वातावरण ठंडा होगा अथवा गर्म?
जवाब : कमरे का वातावरण यक़ीनन गर्म होगा।
सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव : पुलित्जर
सवाल : QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब : Quick Response Code
सवाल : कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब : लैक्टो मीटर
सवाल : भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब : कैलोरी में
सवाल : महिलाओं के बाल मर्दों को किस स्थान पर पसंद नहीं आते हैं?
जवाब : खाने में।
सवाल : शादी के बाद पत्नी, पति की कौन सी वस्तु है जिंदगी भर चाटती है?
जवाब : दिमाग।