Interview Question : क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं?

Interview Question

सवाल : वह कौन है जो ना भिखारी है लेकिन पैसे मांगता है और ना लड़की है फिर भी पर्स रखता है?
जवाब : बस कंडक्टर

सवाल : कल (Tomorrow) के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब : Overmorrow

सवाल : दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्म दिन जून में आता है, कैसे?
जवाब : मई अमेरिका का एक शहर है।

सवाल : यदि मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?
जवाब : मुझे काफी ख़ुशी होगी क्यूंकि मैं अपनी बहन के लिए शायद इससे बेहतर मैच नहीं ढूँढ पाउँगा।

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जिसके अंदर इंसान का खून पाया जाता हैं?
जवाब : मच्छर

Interview Question

interview question

सवाल : आप कैसे एक कच्चे अंडे को कंक्रीट फर्श पर बिना तोड़े छोड़ सकते हैं?
जवाब : कंक्रीट फर्श तोडना बेहद मुश्किल है।

सवाल : ऐसा कौन सा काम है जिसे समाज में कुंवारी लड़की करे तो बदनामी होती है?
जवाब : मांग में सिंदूर भरना

सवाल : अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता?
जवाब : किसी भही जिंदा औरत को दफनाया ही नहीं जा सकता।

सवाल : भगवान राम ने अपनी पहली दिवाली कहाँ मनाई थी?
जवाब : दिवाली का त्यौहार भगवान राम के बाद शुरू किया गया था ऐसे में भगवान राम ने कभी दिवाली नहीं मनाई।

सवाल : क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं?
जवाब : कैंडिडेट्स ने कहा- जहां तक मैं जानती हूं शिव को ही शंकर कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि उनके जीवन और मृत्यु का कोई उल्लेख नहीं उन्हें असीमित शक्ति का भगवान माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top