सवाल : सागर की सतह पर जहाज हमेशा क्रमशः किस ओर बढ़ता प्रतीत होता है?
जवाब : नीचे की ओर
सवाल : फोकाल्ट ने 28 किग्री भार की एक केनन बाल को कहाँ 67 मीटर तार के माध्यम से लटकाया?
जवाब : पेरिस के पेन्थियन
सवाल : NBTB (National Biotechnology Board) व DBT (Department of Biotechnology) की स्थापना कब हुई?
जवाब : क्रमश : 1982 एवं सन् 1986 में।
सवाल : डोली क्लोन के निर्माण में किस कोशिका के केन्द्रक का उपयोग किया गया?
जवाब : फिन्न डोरसेट भेड़ की स्तन कोशिका के केन्द्रक का ।
सवाल : संयुक्त राष्ट्र संघ के औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) द्वारा सन् 1983 में नई दिल्ली में किसकी स्थापना की ।
जवाब : ICGEB (International centre of Genetic Engineering and Biotechnology) की ।
सवाल : अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता रहता है क्यों ?
जवाब : क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है
सवाल : आइन्स्टाइन के द्रव्यमान ऊर्जा संबंध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
जवाब : E = mc2
सवाल : मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौनसी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ?
जवाब : बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
सवाल : पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है , यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया ?
जवाब : कॉपरनिकस ने
सवाल : हमारी आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र, जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है, क्या कहलाता है ?
जवाब : कृष्ण विवर (ब्लैक होल)
सवाल : ऐसी कौनसी चीज़ है जिसे अंदर डालते ही लाल रंग बाहर आता है और मजा भी आता है?
जवाब : पान को अंदर डालते ही लाल रंग बाहर आता है। और पान को खाने में मज़ा भी आता हैं।