Interview Question : वह क्या जिसके चारो तरफ बाल होते है और बिच में एक दरार जैसी होती है जिसमे पहली बार आदमी डालता है फिर औरत खुद डालती है?

Interview QUestion

सवाल : बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
जवाब : कोशी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है।

सवाल : 2011 में किस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
जवाब : 2011 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

सवाल : जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया था?
जवाब : जनरल ओ. डायर ने जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था।

सवाल : ब्रिटिश शासन ने किन स्थानों के बीच पहली रेलवे लाइन शुरू की गई थी?
जवाब : ब्रिटिश शासन ने मुम्बई से ठाणे के बीच पहली रेलवे लाइन शुरू की गई थी।

सवाल : भारत में पिनकोड का आरम्भ कबसे हुआ?
जवाब : भारत में पिनकोड का आरम्भ 15 अगस्त, 1972 से हुआ था।

Interview Question

Interview Question

सवाल : भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ था?
जवाब : सन् 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ था।

सवाल : ऐसा क्या है जिसके नाम से सब डरते है लेकिन उसके लिए परिश्रम भी करते हैं?
जवाब : परीक्षा

सवाल : सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था?
जवाब : शिवाजी ने सलहर के युद्ध में मुगल सेना को हराया था।

सवाल : किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था?
जवाब : अंकोरवाट के मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था।

सवाल : वह क्या जिसके चारो तरफ बाल होते है और बिच में एक दरार जैसी होती है जिसमे पहली बार आदमी डालता है फिर औरत खुद डालती है?
जवाब : मांग में सिंदूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top