अगर आप कोई सी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है तो उसमे जनरल नॉलेज के सवाल भी होते है। इसलिए हम आपके लिए जनरल नॉलेज के सवाल भी ले कर आए है लेकिन इन सवालों में कुछ डबल मीनिंग सवाल भी जो सिर्फ इसलिए पूछे जाते है की आपके दिमाग की सोचने की शक्ति का अनुमान लगाया जा सके।
Interview Question
सवाल : पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : कूट शब्द
सवाल : वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
जवाब : वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का शब्द “व” आता है।
सवाल : अपने हाथों से बनाई कौन सी चीज इंसान हवा में उड़ा देता है?
जवाब : पतंग
सवाल : वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब : “तारीख” क्योंकि कोई भी तारीख महीने में केवल एक बार ही आती है और 24 घंटे के बाद चली जाती है।
सवाल : बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : अधिकोष
Interview Questions in Hindi
सवाल : एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे, जो 3 साल से भूखे थे। मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
जवाब : मुजरिम शेर वाले कमरे में जाएगा क्योंकि जो शेर 3 साल से भूखे होंगे, वह जिंदा नहीं रहेंगे।
सवाल : केवल 2 का प्रयोग करके 23 कैसे लिखा जा सकता है?
जवाब : 22+2/2
सवाल : तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब : यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो।
सवाल : कैच दे रेन अभियान किससे संबंधित है?
जवाब : जल संरक्षण
सवाल : लडको के शरीर का कौन सा अंग जरुरत के हिसाब से बड़ा और छोटा होता है?
जवाब : आँखों में पाए जाने वाला रेटिना