आज कल एक ट्रेंड चल रहा है जिसमे हर कोई किसी के साथ प्रैंक करता है या फिर ऐसे डबल मीनिंग सवाल पूछते है जिससे की सामने वाला शर्मा जाए लेकिन और ऐसे सवालों और प्रैंक के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाते है जो की अच्छा खासा वायरल भी जाता है। जिन्हें देख कर हर किसी के फेस पर स्माइल आ जाती है। और आज के समय में किसी के फेस पर स्माइल लाना बहुत ही मुश्किल हो गया हैं। और इस तरह के वीडियो बहुत ही वायरल होते हैं।
तो हम भी आपके लिए ऐसे ही सवाल लाए है जिनके जवाब सुन कर आपके भी चेहरे पर हंसी आ जाएगी। हम भी चाहते है की आप भी हसते रहे। तो चलिए हम भी आपको थोड़ा गुद-गुदाते हैं।
Interview Question
सवाल : 2 जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है?
जवाब : May टाउन का नाम है।
सवाल : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने कितने पदक जीते?
जवाब : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने 9 पदक जीते
सवाल : आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब : रात का खाना (Dinner)
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है।
सवाल : मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
जवाब : राई (सोनीपत)
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि आपसे बेहतर मैच मैं अपनी बहन के लिए नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब : स्विजरलैंड
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो एक लड़की को मना करने के बाद भी खोल देती है?
जवाब : मुँह (लड़की अपना मुँह चाहे जितना भी मना करों वह अपना मुँह खोल ही देती है)