इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों की अलग – अलग केटेगरी होती है। जिसमे कई तरह के सवाल होते है, जैसे की एप्टीटुड के सवाल, जनरल नॉलेज, मैथ्स के सवाल और ऐसे ही डबल मीनिंग या फिर पहेली पूछ ली जाती हैं, जो की सबसे कठिन हो जाती हैं। क्योकि डबल मीनिंग सवालों में परीक्षार्थी सोच में पड़ जाता है की उसे क्या बोलना चाहिए और कैसे रियेक्ट करना चाहिए। लेकिन इन सवालों से आपकी सोचने की क्षमता को आँका जाता हैं। तो चलिए देखते है ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।
Interview Question
सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों के जैसा रोने लगता है
जवाब : भालू
सवाल : कहाँ पर लोग जाते तो 100 है पर आते 101 है?
जवाब : बारात में
सवाल : फ्रीज़ में भी रखने से गरम रहती है, बताओ वो कौन सी चीज है?
जवाब : गरम मसाला
सवाल : here और there में क्या फर्क है?
जवाब : t का
सवाल : वह कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती?
जवाब : कुवारी लड़की मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है।
सवाल : कुछ लोग निंद में क्यों चलते हैं ?
जवाब : एक सर्वे के मुताबिक हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ज्यादातर ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।
सवाल : क्या सारे जानवरों का खून लाल होता हैं ?
जवाब : उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है।
सवाल : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द आते हैं?
जवाब : गुलाब जामुन
सवाल : अँधेरी रात थी, वो मेरे साथ थी मै उसके ऊपर वो मेरे नीचे, बताओ वो कौन थी?
जवाब : साइकल