आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्शन किया है। इस इंटरैक्शन “आस्क मी एनीथिंग” सेशन के दौरान उनसे फैंस ने कई सवाल पूछे जिसके सही जवाब देने की सोनाक्षी ने पूरी कोशिश की।
इस सेशन में एक्ट्रेस का कई अजीब सवालो से भी सामना हुआ पर इस एक्ट्रेस ने ऐसे अंदाज में जवाब दिए की जिस फैन ने उनसे सवाल किया था उसकी बोलती बंद होगयी। इस जवाब को सुन कर लोग हसने पर मजबूर ही गए। दरअसल सोनाक्षी ने इस सेशन में कहा आज मेरा ऑफ़ है चलो बात करते है उस दौरान एक फैन ने बिकनी में उनकी फोटो की मांग की इस पर सोनाक्षी ने बिना देरी किये अपनी एक बिकनी फोटो शेयर कर चुका दिया।
एक फैन ने पूछा की क्या खाऊ की मेरा वेट लॉस हो जाये इस पर सोनाक्षी ने कहा की “हवा खाइये आप”। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जिस वजह से उन्होंने पिछले साल ट्विटर छोड़ दिया था। इस सेशन में सोनाक्षी ने इस बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने ट्विटर और नेगेटिविटी से अपने आप को दूर रखा।
आगे सोनाक्षी ने कहा की मेने ऐसे सोर्सों को ही दूर कर दिया जो मेरा अपमान करते हो और अपशब्दों का इस्तमाल करते हो। मेने उस पहुंच को ही खत्म कर दिया जो आप लोगो के पास थी अब यहाँ केवल सिर्फ और सिर्फ में ही विनर हूँ। सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ नजर आईं हैं।