IAS Interview Question : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही उसकी मौत हो गई। जब वो मरी तो उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे ?

IAS Interview Question

देश की सबसे कठिन परीक्षा के बारे में शायद आप न जानते हो लेकिन आपने यूपीएससी और आईएएस के बारे में जरूर सुना होगा। जिसमे उत्तरप्रदेश और बिहार के छात्र – छात्राए बढ़ चढ़ कर अव्वल आते हैं। आज हम आपसे उसी परीक्षा के इंटरव्यू की बात कर रहे हैं। यही इंटरव्यू होता है जो की सबसे कठिन होता हैं। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते है जिससे की आपका IQ लेवल जांचा जा सके।

IAS Interview Question

Interview Question

सवाल : सम्राट बिन्दुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?
जवाब : अशोक

सवाल : सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?
जवाब : महारानी विक्टोरिया

सवाल : भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब : गुजरात

सवाल : विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?
जवाब : 80%

सवाल : भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब : गंगा

IAS Interview Question in Hindi

IAS Interview Question

सवाल : ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?
जवाब : AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है।

सवाल : निम्नलिखित में किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?
जवाब : देवी नदी

सवाल : भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
जवाब : जादूगौड़ा

सवाल : ऐसा कौन सा शब्द हैं, जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते?
जवाब : नहीं शब्द (क्योकि इसे हम पढ़ेंगे नहीं)

सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही उसकी मौत हो गई। जब वो मरी तो उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे ?
जवाब : क्योंकि औरत जिस हॉस्पिटल के रूम में पैदा हुई थी उस रूम का नंबर 1935 था, और जिस रूम में उसकी मौत हुई उसका नंबर भी 1935 था।

नोट : इस तरह के सवाल हमने आपके लिए गूगल से निकाले हैं। जिससे की आप समझ सके की किस तरह के सवालों से आपका सामना होने वाला हैं। हम यह पुष्टि नहीं करते की यही सवाल आपसे इंटरव्यू में पूछे जाएंगे। लेकिन इस तरह से कई और भी प्रश्न है जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top