IAS Interview Question : ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनने के बाद आप उतर नहीं सकते?

IAS Interview Question

देश में कई तरह की परीक्षा होती है जिसकी अलग अलग श्रेणी भी है। जिसमे देश की सबसे कठिन परीक्षा की श्रेणी में आती है यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam)। इसे इसके लिखित परीक्षा की वजह से कठिन नहीं माना गया बल्कि इसे इसके इंटरव्यू की वजह से सबसे कठिन श्रेणी में रखा गया हैं।

इसकी परीक्षा में सबसे आखरी फेज होता है इंटरव्यू। जिसे सबसे कठिन माना गया हैं। और माना ही नहीं गया सबसे कठिन होता भी हैं। जिसमे ऐसे सवाल पूछे जाते है जो की हर किसी को हैरान कर देते हैं। तो चलिए आपको बताते है कुछ प्रश्न और उनके जवाबों को।

IAS Interview Question

UPSC Exam

सवाल : बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : अधिकोष

सवाल : शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब : आइब्रो

सवाल : विश्व की सबसे लंबी घास कौन-सी है?
जवाब : विश्व की सबसे लंबी घास बांस है।

सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?
जवाब : राजकीय जन रक्षक

सवाल : वह कौन सा देश है जहा सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ?
जवाब : नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है, इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।

IAS Interview Question in Hindi

Interview Question

सवाल : लडकियों का शादी के बाद क्या बढ़ जाता है?
जवाब : डिमांड

सवाल : एक व्यक्ति कंपनियां (One-Person Companies, OPCs) क्या होती हैं बताइये ?
जवाब : कंपनी अधिनियम, 2013 के मुताबिक OPCs निजी कंपनियां हैं।

सवाल : भारत के किस राज्य में लड़कियां सबसे लंबी होती हैं?
जवाब : एक रिसर्च के अनुसार भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी होती हैं। वहां की महिलाएं 154 सेमी से अधिक लंबी होती हैं।

सवाल : कफन के अलावा ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने वाला कभी पहनता नहीं और पहनने वाला कभी खरीदता नहीं?
जवाब : “Huggies” जो खरीदने वाला कभी पहनता नहीं और पहनने वाला कभी खरीदता नहीं।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनने के बाद आप उतर नहीं सकते?
जवाब : कफ़न

[Note : इस तरह के सवाल हमने आपके लिए गूगल से निकाले हैं। ताकि आप समझ सके की किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। हम यह पुष्टि नहीं करते की यही सवाल आपसे इंटरव्यू में पूछे जाएंगे।]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top