आज हम आपको बड़ा ही हैरान करने वाला मामला बताने जा रहे है, ग्वालियर के माधवगंज इलाके में रहने वाले एक युवक ने कुछ लोगो पर अपनी पत्नी को से’क्स रैकेट में धकेलने का आरोप लगाया है। यहाँ तक की इस युवक ने अपनी पत्नी के पो’र्न वीडियोस के स्क्रीन शार्ट भी पुलिस को दिए है।
इस मामले में युवक का कहना है कि वह स्थानीय थाना प्रभारी से लेकर डीजीपी और स्थानीय मंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री तक को यह शिकायत भेज चुका है लेकिन अब तक पोर्न मूवी का गोरखधंधा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। यहाँ तक की इस युवक ने पुलिस को इसके साबुत भी दिए है की पत्नी सेक्स रैकेट में शामिल है और पोर्न वीडियो भी बनाती है।
इस युवक ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमे उसने बताया है की कंपू इलाके में रंधावा और नर्मदा के घर उसकी पत्नी झाड़ू पोंछा का काम करती थी और यहाँ पर वीरेंद्र गुप्ता नामक एक शख्स सेक्स रैकेट को संचालित करता है और उसने इनकी आर्थिक हालत का फायदा उठा कर उसकी पत्नी को सेक्स रैकेट में शामिल किया है।
उसका कहना है की पत्नी उनकी बातो में आ गई और अब देह व्यापार कर रही है और वह उनके साथ मिलकर पो’र्न वीडियो बनाती है। इस बात का खुलासा जब हुआ जब युवक ने अपनी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो दूसरे युवको के साथ पत्नी के मोबाइल में देखे। जिसके बाद युवक ने इन सब वीडियो के बारे में अपनी पत्नी से पूछा जिस बात पर वह झगड़ कर अपने मायके चली गयी और वही रहने लगी।
पर अभी भी वह देह व्यापर और पो’र्न वीडियो के धंधे में लिप्त है। युवक ने आरोप लगाया कि से’क्स रैकेट और पो’र्न मूवी के गोरखधंधे में कंपू, माधवगंज और साइबर पुलिस के लोग भी शामिल है और इसी वजह से इस मामले में कार्यवाही नहीं की जा रही है।