सोशल मीडिया पर कपल्स के काफी वीडियोस वायरल होते रहते है ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Video) अभी लोगो को खूब पसंद आ रहा है। कपल जितने रोमांटिक होते है उतने ही मजाकिये भी होते है और ऐसा ही मजाक इन क्यूट से दिखने वाले कपल ने किया हैं। जिसका वीडियो देख कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कपल कही ट्रेवल करता नज़र आ रहा है। हसबैंड – वाइफ (Husband Wife Funny Video) दोनों साथ में बैठे हुए है। दोनों ने मास्क पहना हुआ है। ऐसे में दोनों अपना मोबाइल चलाने में बिजी दिखाई दे रहे है। हस्बैंड अपने मोबाइल में फनी फेस मेकिंग इफ़ेक्ट का यूज करता है और धीरे से अपनी वाइफ के फेस का मास्क हटा देता है। एक दम से उसका फेस मंकी जैसा दिखने लगता है जिसे देखकर दोनों खूब जोर – जोर से हसते हुए नज़र आ रहे है।
View this post on Instagram
यह वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है इसे इंस्टाग्राम पर 3.1M लोगो ने पसंद किया है। इस वीडियो को ranesh_chinnuu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया।