इंस्टाग्राम पर आये दिन नये-नये वीडियो आते रहते हैं कुछ खबरें हमें चौंका देती हैं, कुछ सोचने पर मजबूर कर देती हैं और कुछ को पढ़कर खूब हंसी आती है और बहुत सी वीडियो थोड़े समय मे काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं। ऐसे मे अभी पति, पत्नी और वो (Pati, Patni Aur Woh) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता नजर आ रहा हैं।
रंगे हाथ पकड़ा गया पति
“पति, पत्नी और वो” से हमारा मतलब किसी मूवी से नही है। इस वायरल होते वीडियो मे साफ देखा जा रहा हैं कि पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल जा रहा था, तभी उसकी पत्नी वहां पहुंच गई।
पत्नी ने कर दी दोनों की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह वीडियो औरंगाबाद शहर की है। इस वीडियो में एक महिला तेजी से दौड़ते हुए पार्किंग में खड़ी कार की तरफ आती है। वहां पहुंचते ही वह कार में बैठी एक महिला को बाहर निकालकर पीटने लग जाती है। कार वाली महिला का चेहरा दुपट्टे से कवर किया हुआ है, जिसे महिला बार-बार हटाने की कोशिश कर रही है।
View this post on Instagram
कार से निकालने पर लड़की को पीटाई से वह व्यक्ति बचाता हैं देखने मे लगता है कि वह व्यक्ति और कार में बैठी महिला शायद उसी होटल के अंदर जाने की तैयारी में थे। लेकिन व्यक्ति की पत्नी को कहीं से इस बात की खबर मिल गई और वह दोनों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई।
इस वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ज्यादातर लोग उस व्यक्ति की पत्नी को सही बोलकर उसके प्रति संवेदना प्रकट कर रहे है।