Haryanvi Dancer ने यूं दिखाए लटके-झटके, स्टेज पर आकर शख्स ने की ऐसी हरकत!

hariyanvi dancer sunita baby

आप भी जानते है आजकल सबसे ज्यादा हरियाणवी डांस और हरियाणवी गानो का क्रेज चल रहा है इसी के चलते हम आज आपको हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के बारे में बताने जा रहे है जब वह स्टेज पर जाती है तो लोग उनकी अदाए देख तालिया और सीटिया बजाने लगते है। सोशल मीडिया पर सुनीता के बोल्ड डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे है।

पब्लिक इवेंट्स में सुनीता बेबी की डिमांड बढ़ती जा रही है पर सोशल मीडिया पर उनके लिए अलग ही दीवानापन देखने को मिल रहा है। उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक दीवाना स्टेज पर ही आगया। वैसे तो इनके सारे ही डांस हिट है पर ‘गोली चल जावेगी’ पर सुनीता का डांस सबसे ज्यादा डिमांडिंग है।

सुनीता बेबी इस गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है, इनकी बोल्ड और कातिल अदाओं से फैंस बड़े ही खुश दिख रहे है। वीडियो के आखिर में हम देख सकते है एक फैन स्टेज पर आकर ठुमके लगाने लगा पर सुनीता उनकी हरकत पर ध्यान न देते हुए डांस करती रही और बाद में वह उस फैन से हस कर बात भी करती है।

इनका यह अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे है, सपना चौधरी की तरह सुनीता बेबी के भी करियर का ग्राफ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सपना स्टेज पर डांस करते करते टीवी और फिल्मो तक पहुंच गयी और अब सपना अपनी शादी के बाद पारिवारिक जिंदगी में उलझ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top