सबसे पहले डांसिंग के लिए हरयाणवी डांसरो का नाम आता है, आज हम आपको बताने जा रहे है की अपने बोल्ड डांस मूव्स से स्टेज पर आगे लगाने वाली एक हरियाणवी डांसर जिसका नाम श्रेया चौधरी है, इनका एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देख सकते है इस वीडियो में श्रेया स्टेज पर काफी एनर्जी के साथ डांस करती नजर आयी है।
डांस करते करते कुछ मिनटों बाद उनके हाथ में पानी की बोतल देख कर दर्शक काफी कंफ्यूज हो जाते है। उसके बाद श्रेया ने जो किया उसे देख कर कर फैंस के दिलो की धड़कन बढ़ गयी। श्रेया ने तंग कुर्ती पहनकर स्टेज पर डांस में बोल्ड लुक्स दिए और अपने ऊपर पानी की बोतल उड़ेल ली और पूरी गीली हो गयी।
इसके बाद वह अपने कातिलाना डांस में कई बोल्ड इशारे करती है, इनका यह वीडियो जमकर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। अब तक इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और कमेंट बॉक्स में लोग कमेंट करके तारीफों के पूल बांध रहे है। इसी डांस के चलते श्रेया पब्लिक के बिच काफी तेज़ी से पॉपुलर होगयी है।
इनकी फैन फोल्लोविंग भी तेज़ी से बढ़ रही है और अब देखते है की सपना चौधरी की तरह श्रेया भी कहा तक जाती है। अपनी इन परफॉरमेंस से उसे कहा तक जाने को मिलता है। आपको बता अड़े की हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी शुरुवात में गावं गावं जाकर स्टेज परफॉरमेंस देती थी।