आप जानते ही है एक समय था जब हरियाणवी डांस के लिए सपना चौधरी काफी फेमस थी पर अब हरियाणवी इंडस्ट्री में कई ऐसी और डांसर और सिंगर्स है जो सपना से आगे निकलकर लोगो के दिल पर राज कर रही है। ऐसी ही कई डांसर्स के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है फिर चाहे वह बात रचना तिवारी की हो या फिर श्रेया चौधरी और गोरी नागोरी की।
इनके कार्यक्रम में हजारो लाखो की संख्या में लोग मौजूद होते है और इसी के बिच सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। आप जानते ही है आजकल लोगो के बिच हरियाणवी डांस देखने का क्रेज दिन पर दिन इस तरह बढ़ता जा रहा है की लोग इनके दीवाने से ही हो गए है।
आप जानते ही है कुछ वजह से अब सपना चौधरी का नाम पीछे रह गया है और कई सारी दूसरी हरियाणवी डांसर्स आगे आगयी है जिन्हे लोगो का खूब प्यार मिल रहा है और जिनके वीडियोस पर कई व्यूज देखने को मिल रहे है और इसी के साथ लोग उनके वीडियोस को लाइक भी कर रहे है।