आप सब जानते है की भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी हार्दिक पांड्या ने एक सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से पिछले ही साल शादी की है। वैसे आपको बता दे की ये बेहद कम लोगो को ही पता है की हार्दिक से पहले नताशा एक टीवी एक्टर के साथ रिलेशन में थी।
इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नताशा एक सर्बियन मॉडल है और इन्होने मुंबई में 2012 से अपने करियर की शुरवात की थी। नताशा ने कई विज्ञापनों से लेकर बादशाह के गाने “डीजे वाले बाबू” में भी काम किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हार्दिक से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशन में रह चुकी है।
करीब एक साल तक ये दोनों रेलशनशिप में रहे। इन दोनों को अली की सिस्टर इन लॉ ने मिलवाया था। यहाँ तक की इन दोनों ने शो नच बलिए 9 में एक्स कपल के रूप में पार्टिसिपेट भी किया था, जिसके बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इनके ब्रेकअप की खबर का खुलासा अली ने किया था।
इनके ब्रेकअप की वजह दोनों के अलग कल्चरल बैकग्राउंड थे और दोनों के बिच मनमुटाव भी थे। आपको बता दे की नताशा के माँ बनने पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड यानि टीवी एक्टर अली ने एक मैसेज भी लिखा था। उन्होंने नताशा की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अरे मम्मी बन गई, बधाई हो नताशा और हार्दिक पांड्या”। इस पोस्ट को नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया था।