हर किसी की लाइफ स्टाइल अलग होती है। लेकिन अभी हम ऐसे शख्स की बात कर रहे है जिसकी लाइफ स्टाइल को देखकर आप हैरान होने के साथ अपनी हंसी को भी नहीं रोक पाएंगे। एक शख्स जिसने अपनी आलस की वजह से नाली की गन्दगी को अपना घर बना लिया।
सोशल मीडिया पर आये दिन नई – नई वीडियोस वायरल होती रहती है कुछ हमे पसंद आती है तो कुछ हमे नहीं पसंद आती और कुछ वीडियोस हमे बहुत हंसाती है। अभी वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा रहा है की एक शख्स नमूने जैसी हरकत करता नज़र आ रहा है इसने दुनिया में ट्रैन, बस, सड़क, पार्क सब छोड़कर एक गटर को अपना घर बना लिया। इसका यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को “फनी रील्स वीडियो” नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। इस वीडियो में यह शख्स अपने घर में एक चारपाई पर लेता नज़र आ रहा है और इसका यह घर गटर में है। इस वीडियो में देखा जा रहा है की इस शख्स ने अपना घर गटर में ही बसा रखा है और अपनी जरुरत की चीजों और खाने का सामने को भी आसपास ही जमा रखा है। और उसने अपनी आलास के कारण गटर के पानी में एक स्ट्रो छोड़ रखा है जिससे आसानी से पानी पिया जा सके। और रौशनी की लिए एक छोटा से बल्ब भी लगा रखा है ।
इस फनी वीडियो को अब तक 17000 से ज्यादा लोग देख चुके है कुछ लोग इस वीडियो को देखकर इस शख्स की हालत पर तरस खा रहे है तो कुछ इस पर मजे ले रहे है।