आज कल आये दिन हैरानी वाले मामले सामने आते है आज हम आपके लिए एक ऐसा ही मामला लेकर आए है। दरअसल यह मामला तमिलनाडु का है यहाँ एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने 7 साल की बच्ची के साथ गलत किया।
आपको जानकर हैरानी होगी की यह इंसान इस छोटी सी बच्ची का दादा है, इस इंसान को बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है साथ ही अलग अलग मौको पर बच्ची के साथ मारपीट करने के मामले में उसके बेटे और लड़की के 16 वर्षीय भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया की बेटी के काम में व्यस्त होने और बच्चो की ऑनलाइन क्लास के बाद दादा अपने पोते पोतियों को घर ले आए।
उनके साथ उनका बेटा भी रहता था। घर लाने के बाद जब रात के समय सब सोये थे तब दादा ने उस बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न जैसी हरकत की।
जब अपने दादा की इस हैवानियत से बच्ची परेशान होकर अपने चाचा के कमरे में पहुंची तो चाचा ने भी उसे शांत करने के बहाने उसके साथ बदसुलूकी की। फिर बच्ची ने अपने 16 वर्षीय भाई से उम्मीद की तो उसने भी उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
जब थोड़े दिन बाद माँ अपनी बच्ची से मिलने गयी तो उसने देखा की बच्ची बीमार है तो वह अपनी सात साल की बच्ची को लेकर बच्चो के डॉक्टर के पास गयी। बच्ची ने वहां अपनी आपबीती सुनाई और बच्ची के मेडिकल टेस्ट में ये पुष्टि हुई की उसका यौन उत्पीड़न हुआ है। माँ ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की और दादा और चाचा को जेल भेज दिया गया और बच्चे को सुधार गृह भेज दिया गया।