दादी ने किया ऐसा Kiss की यूं शरमा गए दादा, 7 सेकंड के VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

grand father mother kiss video viral

सोशल मीडिया पर यूं तो काफी वीडियोस आते रहते हैं। कपल्स के प्यार भरे वीडियोस भी कई देखने को मिलते है। ऐसे में अभी एक ओल्ड ऐज कपल का वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है।

इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो महज 7 सेकंड का ही है लेकिन लोगो को खूब पसंद आ रहा है। कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती। कब और कहां किससे आंखें चार हो जाए, यह किसी को पता नहीं होता। कई बार लोग सामने वाले को इजहार करने में ही महीनों निकाल ​देते हैं। ऐसे में एक दादी खुलेआम प्यार करती नज़र आ रही है। इस वीडियो में दादी के एक्सप्रेशन लोगो का दिल जीत रहे है।

viral video

इस वीडियो में एक दादी अम्मा अपने पास बैठे उनके पति को किस कर देती है पास बैठे हुए दादू को जैसे ही इसका अहसास होता है बेचारे शर्म से अपना मुँह नीचे झुका लेते है लोगो को इनके प्यार का यह वीडियो काफी पसंद आया।

दादी अम्मा का ये क्यूट-सा वीडियो इंस्टाग्राम पर kethamma__avva नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kethamma__avva

एक यूजर ने लिखा है, “सच्चे प्यार का कभी अंत नहीं होता।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि “सच्चे प्यार की उम्र नहीं होती।” वीडियो पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स इस क्यूट से मोमेंट को देखने के बाद खूबसूरत जोड़ी और सच्चा प्यार लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top