सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है। ये दुनिया के सामने अपना टेलेंट दिखाने का अच्छा माध्यम है। वैसे यहां हर कोई अपना हुनर दिखाने के लिए ही डांस नहीं करता है, कई बार लोग अपनी मर्जी और मस्ती के लिए भी नाचते गाते हैं। किसी किसी कि विडियो देखते ही हमारी आँखे ठहर जाती है।
विडियो को बार बार देखने पर भी मन नहीं भरता है, लोग आज अपने टैलेंट से सोशल मीडिया पर रोजाना पापुलर हो रहे है, किसी के डांस का टैलेंट तो किसी के एक्सप्रेसन का टैलेंट, ऐसे तमाम टैलेंट हमे सोशल मीडिया पर रोजाना देखने को मिलता हैं, आज इस विडियो में भी एक लड़की के चेहरे का एक्सप्रेसन देख आप भी हैरान रह जाएंगे, इस विडियो में एक लड़की हिन्दी गाने पर गजब का फेस एक्सप्रेसन देते हुए दिखाई दे रही है ।
लड़की ने की अजीब हरकत
आप सभी इस विडियो में देख रहे होंगे की एक लड़की ग्रेस्कर्ट और रेड टौप पहने हुए है। ट्राफिक भरी रोड पर वाहनो के बीच हिन्दी गाना “ये मेरा दिवाना पन है” इस गाने पर स्लोमो वॉक करती हुई अपने हाथ को अपने बालो पर फेरती हुई चेहरे पर गजब का एक्सप्रेसन देते हुए।लड़की अपने इस अंदाज से लोगों को आकर्षित कर रही है, लोगों को यह विडियो खूब पसंद आ रहा है।
हिन्दी गाना “ये मेरा दिवाना पन है” इस गाने को “सुशीला रमन” ने अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है। जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में चल रहा है,जिस पर काफी यूजर शॉर्ट वीडियो शूट कर रहे है।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर “juhita_bijali” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, इस विडियो को 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और अब तक में इस विडियो पर 1 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुका हैं। लोगों ने इस लड़की के चेहरे का एक्सप्रेसन देख जम कर कमेंट भी किया है, लड़की का यह कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।