सोशल मीडिया पर काफी वीडियोस वायरल (Viral Video) होते रहते है अभी हाल हमें एक स्कूली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया (Girl Run Away From school) पर वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमे लड़की एक लोहे के गेट से निकलकर भागती हुई नज़र आ रही है।
हमने भी स्कूल टाइम में इसे किसी को बंक मारते देखा होगा या फिर इसके बारे में सुना होगा। बच्चे स्कूल से भागने के लिए नए नए तरीके आजमाते है कभी बीमारी का बहाना तो कभी स्कूल की छत फांद के भाग जाना। उन्हें कई बार टीचर पकड़ लेते हैं, जबकि ज्यादातर बच्चे स्कूल से भागने में सफल हो जाते हैं। अभी एक स्कूल की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह स्कूल के गेट से निकलकर भागती हुई नज़र आ रही है।
वायरल वीडियो में लड़की किसी पीछे के गेट से बाहर निकलती नज़र आ रही है लड़की इतनी पतली है की वह गेट की छोटी सी डिज़ाइन में से सेकंड में आराम से बाहर निकल गयी। इस दौरान उसके साथ दोस्त भी मौजूद था। किसी ने उस लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो लोग जमकर वायरल कर रहे हैं।
सबसे पहले इस वीडियो मैक्स टकाटक पर अपलोड किया था, उसके बाद में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। फेसबुक पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। सतीश कुमार सुमन ने इसे FB शॉर्ट वीडियो पर अपलोड किया, जिसे करीब 20 लाख व्यूज मिले। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।