सोशल मीडिया पर आये दिन नई – नई खबरे सुनने को मिलती है। कुछ खबरे ऐसी होती है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देती है अभी हाल में एक लड़की का Funny सा वीडियो काफी ज्यादा वायरल होता दिख रहा है। इस वीडियो में यह लड़की ट्रैफिक पुलिस वाले को Kiss करती नज़र आ रही है।
रिश्वत नहीं लेने पर करने लगी Kiss
हमने अधिकतर देखा है पुलिस वालो को रिश्वत लेते या फिर इसके बारे में सुना है पर इस वीडियो में ऐसा मामला सामने आया जिसको देखकर आप दंग रह जायेगे एक महिला पुलिस वाले को रिश्वत देती है और वह मना करता है तो वह उसे जबरदस्ती Kiss करने लग जाती है।
वीडियो को देखकर लोग काफी दंग है महिला को किसी जुर्म के लिए पकड़ा गया है। वह खुद को छुड़ाना के लिए पुलिस वाले को रिश्वत देने को कहती है जब वह मना कर देता है तो महिला जबरदस्ती पुलिस वाले को बीच सड़क पर Kiss करने लग जाती है। लोग महिला की इस हरकत से काफी हैरान है।
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
View this post on Instagram
Instagram पर इस वीडियो को Ghantaa नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धमाल मचा रहा है। लाखों लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख चुके है और 62 हजार लोग ऐसे पसंद कर चुके है। इस वीडियो पर यूजर के अलग- अलग कमेंट भी देखने को मिले एक यूजर का कहना है कि “यह हरकत कोई लड़का कर देता तो उसे रे-प बोल देते” वही एक दूसरे यूजर का कहना है कि “मुझे भी ट्रैफिक पुलिस में जाना है, मैं दिन भर रोड पर खड़ा रहूँगा और खुश रहूँगा।”