आजकल इंस्टाग्राम हो या फेसबुक या फिर यूट्यूब ,लोग अपने फैंस और फॉलोअर बढ़ाने के लिए तरह-तरह की वीडियो बनाते रहते हैं। हर जगह शॉर्ट वीडियो ही छाई रहती है। लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा क्रेज इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने का है। जिसे लेकर लोगों मेंएक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। खास तौर पर यह क्रेज युवा पीढ़ी मैं ज्यादा देखने को मिल रहा है।
वे तरह-तरह की reels बना कर सोशल मीडिया पर आए दिन अपलोड करते रहते है। जिसे देख कर आप पहचान नहीं पाएंगे, कि यह इतनी क्रिएटिविटी कहां से लाते हैं लेकिन कई बार क्रिएटिविटी को लेकर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। सोशल मीडिया पर आप अजीबोगरीब हरकतें कर फेमस होने के लिए रील्स बनाते है। कई बार उस कारण से आपका मजाक भी बन जाता है
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 3 लड़कियां रील बनाते हुए अजीबोगरीब हरकतें करती है, तीनों अपनी मस्ती में रोड पर रील शूट कर रही लेकिन कहीं कोई इन तीनों की हरकतें शूट कर रहा था।देखते ही देखते इन लड़कियों का फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जिसमें लड़कियां अजीबोगरीब डांस कर रही होती है।
जिसे देखकर लोग काफी मजाक उड़ा रहे हैं वीडियो में आप देखते हैं कि जब पहली लड़की डांस करती है तो दूसरी लड़की वीडियो शूटकरती है, ठीक वहीं दूसरी डांस करती है तो तीसरी शूट करती है और तीसरी वाली की बारी आती है, तो पहली वाली लड़की कैमरा संभाल लेती है। उनकी वीडियो में इसी सब हरकतों को देख लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल लड़कियों के काफी फनी अंदाज में reels बनाते देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका काफी मजाक उड़ा रहे। और तरह तरह की कमेंट भी कर रहे है कमेंट में लोग कहते हैं कि यह “डांस कम थप्पड़ मारने की प्रैक्टिस सेशन ज्यादा प्रतीत हो” रहा है। इस वीडियो को Jatt full kalm offical नाम के अकाउंट से इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया गया है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया है और शेयर भी किया गया है।